अब्दुल कलाम का जीवन परिचय Information About APJ Abdul Kalam In Hindi
अब्दुल कलाम का जीवन परिचय Biography Of APJ Abdul Kalam In Hindi – APJ Abdul Kalam Biography Of APJ Abdul Kalam In Hindi – डॉ अब्दुल कलाम Dr Abdul Kalam का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम है। अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। कलाम साहब के पिता एक नाविक और मछुआरे थे जिनका नाम जैनुलाबदीन था। कलाम साहब की माँ का नाम अशिअम्मा था। उनका परिवार बहुत गरीब था इसलिए कलाम साहब ने बचपन से ही पिता की काम मे सहायता की थी। कलाम साहब ने बचपन मे अखबार भी बांटा था। स्कूली दिनों में डॉ अब्दुल कलाम पढ़ाई में सामान्य छात्र थे लेकिन पढाई करना उन्हें अच्छा लगता था। उनकी स्कूली शिक्षा रामनाथपुरम के स्कूल में पूरी हुई और कॉलेज की पढ़ाई तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज में पूरी हुई थी। इस कॉलेज से कलाम साहब ने 1954 में भौतिक विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। डॉ अब्दुल कलाम ने मद्रास जाकर मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एयरोस्पेस इंजिनीरिंग का कोर्स किया। अब्दुल कलाम की ...